Home दंतेवाड़ा कलेक्टर ने राज्यस्तरीय क्रीड़ा में शामिल विद्यार्थियों से मुलाकात कर दी बधाई

कलेक्टर ने राज्यस्तरीय क्रीड़ा में शामिल विद्यार्थियों से मुलाकात कर दी बधाई

19

दंतेवाड़ा (वीएनएस)। कलेक्टर सोनी ने राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों से सौजन्य मुलाकात की और सभी बच्चों को बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही खेल के साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले व राज्य का नाम रोशन करने को कहा। विगत दिवस 27 से 29 दिसंबर 2021 को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय क्रीड़ा, सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में किया गया।

प्रतियोगिता में बस्तर संभाग ओवर ऑल चैंपियन रहा। इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग से 361 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी में क्रीड़ा वर्ग 14 वर्ष बालक जूनियर वर्ग तथा 14 वर्ष बालिका जूनियर वर्ग में दन्तेवाड़ा जिला प्रथम स्थान पर रहा। तीरंदाजी 14 वर्ष बालिका जूनियर वर्ग में संगीता तामों ने प्रथम स्थान हासिल किया। 14 वर्ष बालक वर्ग 5000मी. पैदल चाल में सुनील मण्डावी ने द्वितीय स्थान, 14 वर्ष बालिका जूनियर वर्ग बैडमिंटन (डबल) में सविता मण्डावी, बैडमिंटन (सिंगल व डबल) में ज्योति तामो, एकल गायन में रानी तेलाम, गोला फेंक में आसमती ने द्वितीय स्थान, चित्रकला प्रतियोगिता में अनिल कुंजाम ने 14 वर्ष बालक जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान, 19 वर्ष बालिका सिनियर वर्ग में राधा कश्यप ने तात्कालिक भाषण व गोला फेंक में पदमा नेताम ने प्रथम स्थान तथा चित्रकला में प्रियंका नेगी ने तृतीय स्थान हासिल किया। दंतेवाड़ा जिले ने 21 गोल्ड, 6 सिल्वर, 2 ब्रांच कुल 29 मेडल प्राप्त किया। दंतेवाड़ा नक्सली प्रभावित क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। लेकिन यहां के बेटे-बेटियों ने इतिहास रचा है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के अलावा उनके परिवारजन भी बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रह हैं। इस अवसर पर आनंद सिंह उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं अन्य अधिकारी सहित शिक्षकगण मौजूद थे।

Previous articleदेऊरगांव तटबंध सुरक्षा के लिए 2.36 करोड़ स्वीकृत
Next articleजिले में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण हुआ शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here