Home दंतेवाड़ा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

19

00 टीकाकरण के पहले डोज के प्रति छात्र-छात्राओं में दिखी उत्सुकता


दंतेवाड़ा (वीएनएस)। भारत सरकार व छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के लिए 3 जनवरी से जिले के 15 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण की शुरुआत की गई। जिले के समस्त विकासखंड में 15 से 18 वर्ष तक कि आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले में कुल 16 केंद्र का निर्धारित किया गया है। जिसमें 40 टीकाकरण दलों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्कूल केन्द्रों में बच्चे प्रसन्नता के साथ अपना टीकाकरण कराते नजर आये। टीकाकरण के प्रति उनमें उत्सुकता दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों ने एक-एक कर अपने पहली डोज की वैक्सीन लगवाई।

जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने टीकाकरण लगाने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। एईएफआई मॉनिटरिंग के लिए सभी केन्द्रों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। उक्त टीकाकरण के लिए 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी कोविन पोर्टल में पंजीकृत कर सकेंगे। वे सभी बच्चे जिनकी उम्र 2007 या उससे पूर्व है वे सभी पात्र होंगे। उक्त टीकाकरण के लिए जिले में 17560 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। जिसमें सोमवार को 2000 का लक्ष्य रखा गया था।

Previous articleचेम्बर की मांग पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला टला, कपड़ा व्यापारियों ने पारवानी का जताया आभार
Next articleदेऊरगांव तटबंध सुरक्षा के लिए 2.36 करोड़ स्वीकृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here