Home रायपुर राज्यपाल को कोरबा के प्रतिनिधिमण्डल ने समस्याओं का सौंपा ज्ञापन

राज्यपाल को कोरबा के प्रतिनिधिमण्डल ने समस्याओं का सौंपा ज्ञापन

12

रायपुर (वीएनएस)। राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में समाज प्रमुखों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और कोरबा क्षेत्र के समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
पाण्डेय ने बताया कि कोरबा में सिंचाई की समस्या है अतः यहां पर नहर की व्यवस्था होना चाहिए। कोरबा में नई मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा हुई थी लेकिन प्रारंभ नहीं हुआ। इसके प्रारंभ होने से वहां के निवासियों को सुविधा मिलेगी।
पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने कहा कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोदवाई में डेयरी उद्योग लगाने से वहां के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने मरवाही और बिलासपुर जिला में भी डेयरी फार्म स्थापित कराने का भी आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कोरबा से कटघोरा होते हुए गौरेला पेण्ड्रा मरवाही-अमरकंटक तक, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से मनेन्द्रगढ़, बैकुण्डपुर, अंबिकापुर तक, रतनपुर जिला-बिलासपुर से गौरेला से शहडोल तक सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग बजट की 2021-2022 में शामिल कराने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर धनंजय सिंह, परमजीत सिंह खोखर, गोवर्धन कंवर, रंधीर पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, शाहजादा खान, श्रीमती कल्पना पाण्डेय एवं अजय कंवर उपस्थित थे।

Previous articleसिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को शो-काज नोटिस
Next articleअजय चंद्राकर खुद को काबू में रखें, पुरंदेश्वरी न बनें :धनंजय सिंह ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here