Home कांकेर 1 लाख 47 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला मनरेगा से रोजगार

1 लाख 47 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला मनरेगा से रोजगार

19

उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सतत् रूप से काम मिल रहा है। इस वर्ष 36.39 लाख मानव दिवस सृजित कर 1 लाख 47 हजार 874 श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। वर्तमान में 379 ग्राम पंचायतों में 1356 कार्य मनरेगा के तहत चल रहे है, जिसमें 54 हजार 204 मजदूर कार्यरत हैं। मनरेगा के तहत तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, डबरी, भूमि समतलीकरण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्राम पंचायत भवन निर्माण के कार्य चल रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन औसतन 55 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि कांकेर जिले में 1 लाख 50 हजार 345 परिवार और 03 लाख 83 हजार 157 मजदूर मनरेगा के तहत पंजीकृत है। वर्तमान में मानव दिवस सृजित करते हुए 01 लाख 47 हजार 874 श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा हैं, साथ ही 3869 मजदूर परिवारों को 100 दिवस का रोजगार प्रदाय किया गया है। वनअधिकार पट्टाधारी परिवारों को हितग्राही मूलक कार्य के साथ-साथ रोजगार भी प्रदाय किया जा रहा है, अभी तक 1813 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष में वनअधिकार पट्टाधारी परिवारों को 150 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाना है, जिसके लिये कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

सीईओ अग्रवाल ने बताया कि नरहरपुर के 64 ग्राम पंचायतों में 297 कार्य चल रहे हैं, जिनमें 11 हजार 398 से अधिक मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। इसी तरह चारामा विकासखंड के 54 ग्राम पंचायतों में 221 कार्यों में 9 हजार 935 मजदूरों को काम मिल रहा है। भानुप्रतापपुर विकासखंड के 47 ग्राम पंचायतों में 183 कार्यों में 07 हजार 678 मजदूर और कांकेर विकासखंड के 61 ग्राम पंचायतों में संचालित 247 कार्यों में 9898 हजार से अधिक मजदूर कार्यरत है। जिला पंचायत की ओर से ग्राम पंचायतों की आवश्यकता के अनुरूप कार्यों की तत्काल स्वीकृति दी जा रही है।

Previous articleकलेक्टर ने सीमावर्ती चेकपोस्ट, भीड़ वाले स्थानों में कोविड जांच बढ़ाने के दिए निर्देश
Next articleवोरा ने की स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कामकाज की समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here