Home राष्ट्रीय केंद्र सरकार देश में कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश...

केंद्र सरकार देश में कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रही : वेंकैया नायडू

19
रक्षा क्षेत्र में आयात में कमी कर स्वदेशी उत्पादों में बढ़ोतरी करें : उपराष्ट्रपति

रक्षा क्षेत्र में आयात में कमी कर स्वदेशी उत्पादों में बढ़ोतरी करें : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली (वीएनएस)। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोविड-19 के कारण देश की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के बाद इसके तेजी से उबरने के सम्‍बंध में आज कहा कि कोविड के बाद का परिदृश्य उज्ज्वल दिख रहा है और देश उद्यम का एक नया मार्ग प्रदर्शित कर सकता है। श्री वेंकैया नायडू आज शाम कोच्चि में आईसीएआई भवन की आधारशिला रखने के अवसर पर सम्‍बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रही है और कारोबार करने में आसानी और अनुपालन की लागत को कम करने के लिए कानूनों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। देश की आर्थिक उन्नति में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका की सराहना करते हुए, उपराष्ट्रपति ने उनसे आग्रह किया कि वे जनता के बीच वित्तीय साक्षरता फैलाने के लिए काम करें। समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी उपस्थित थे।

Previous articleराजेन्द्र नगर सहित शहर के 6 अन्य क्षेत्र माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
Next articleमनरेगा से लगभग 2 लाख श्रमिकों मिला रोजगार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here